छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विजयादशमी से पहले मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 11 जिलों में होगी झमाझम बारिश - YELLOW ALERT FOR ELEVEN DISTRICTS

विजयादशमी से पहले मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में अबतक 1172 मिमी बारिश हो चुकी है.

YELLOW ALERT FOR ELEVEN DISTRICTS
येलो अलर्ट जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 5:45 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली. रायपुर समेत आसपास के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जहां गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए ये संभावना भी जताई जा रही है कि विजयादशमी से पहले बारिश एक बार फिर त्योहारों पर खलल डाल सकता है.

छत्तीसगढ़ में अबतक 1172 मिमी बारिश: एक जून 2024 से छत्तीसगढ़ में अब तक 1172.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2401.1 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 609.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश इस साल रिकार्ड की गई है. बेमेतार में इस साल सबसे कम बारिश दर्ज हुई है.

एक जून से अब तक कहां कितनी बारिश

  1. सरगुजा: 639.3 मिमी
  2. सूरजपुर: 1167.6 मिमी
  3. बलरामपुर: 1746.9 मिमी
  4. जशपुर: 1074.7 मिमी
  5. कोरिया: 1132.4 मिमी
  6. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: 1089.0 मिमी
  7. रायपुर: 961.1 मिमी
  8. बलौदाबाजार: 1189.5 मिमी
  9. गरियाबंद: 1121.4 मिमी
  10. महासमुंद: 974.6 मिमी
  11. धमतरी: 1043.5 मिमी
  12. बिलासपुर: 998.0 मिमी
  13. मुंगेली: 1117.1 मिमी
  14. रायगढ़: 1115.5 मिमी
  15. सारंगढ़-बिलाईगढ़: 734.4 मिमी
  16. जांजगीर-चांपा: 1223.6 मिमी
  17. सक्ती: 1063.2 मिमी
  18. कोरबा: 1423.1 मिमी
  19. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: 1208.3 मिमी
  20. दुर्ग: 658.4 मिमी
  21. कबीरधाम: 929.7 मिमी
  22. राजनांदगांव: 1130.1 मिमी
  23. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: 1243.1 मिमी
  24. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: 860.4 मिमी
  25. बालोद: 1200.4 मिमी
  26. बस्तर: 1280.3 मिमी
  27. कोण्डागांव: 1212.4 मिमी
  28. कांकेर: 1429.3 मिमी
  29. नारायणपुर: 1466.0 मिमी
  30. दंतेवाड़ा: 1554.0 मिमी
  31. सुकमा: 1679.3 मिमी

बड़े शहरों का तापमान

  • रायपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया.
  • अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया.
  • बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज हुआ.
  • पेंड्रा का अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड हुआ.
  • जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया.
  • राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री रिकार्ड हुआ.
  • दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया.
दशहरा से पहले मौसम मेहरबान, झमाझम बारिश से कूल कूल हुआ रायपुर
दुर्गा पूजा में मौसम का मिजाज बदला, मूसलाधार बारिश से शहर तरबतर
विजयादशमी तक होगी मॉनसून की विदाई, आने वाले 7 दिनों में कहां कहां बरसने वाले हैं बदरा - Monsoon is about to return

ABOUT THE AUTHOR

...view details