छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणंतत्र दिवस पर तिरंगामय हुआ बाजार, पगड़ी बैच और स्टिकर की डिमांड ज्यादा - REPUBLIC DAY 2025

छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार सज चुका है. रायपुर के बाजार भी तिरंगामय हो चुके हैं.

MARKET DECORATED ON REPUBLIC DAY
गणंतत्र दिवस पर तिरंगामय हुआ बाजार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2025, 7:23 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 11:46 PM IST

रायपुर : गणतंत्र दिवस से पहले बाजार गुलजार हो चुके हैं. रविवार को गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जाएगा. जिसे देखते हुए राजधानी का बाजार भी सज चुका है.बाजार में तिरंगा झंडा के साथ ही पगड़ी, बैच, दुपट्टा, बुके, लटकन, स्टिकर, टेबल स्टैंड और तोरण जैसी सजावटी चीजें बिक रही है.इसमें छोटे और बड़े तिरंगे झंडे के साथ ही रिस्ट बैंड, बैच और गमछे की डिमांड ज्यादा है. पिछले साल की तुलना करें तो इस साल इन सामानों के दाम में 5 से 7% की तेजी देखी गई है.वहीं दुकान संचालकों की माने तो बाजार ठीक-ठाक रहा है.


किन चीजों की डिमांड ज्यादा :दुकानदार धनराज जैन ने बताया कि 26 जनवरी में लोग छोटे और बड़े झंडा खरीदते हैं. इस बार अच्छी क्वालिटी की पगड़ी के साथ ही पहली बार तिरंगे के रंग में बुके भी बाजार में उपलब्ध है. इसके साथ ही बाजार में बैचेस के साथ टी शर्ट भी इस बार बाजार में आया हुआ है. महिलाओं के लिए चुनरी भी आती है. तीन रंगों वाला बैलून भी आता है. सबसे ज्यादा डिमांड में छोटे-बड़े साइज के तिरंगे झंडों के साथ ही रिस्ट बैंड और बैचेस ज्यादा बिकते हैं. रहा सवाल तीन रंग के पगड़ी का तो यह कम बिकती है.

फंक्शन वगैरह में पगड़ी का इस्तेमाल होता है. कुछ जगहों पर सम्मान के तौर पर भी पगड़ी दी जाती है. पिछले साल की तुलना में इस बार दाम में कोई विशेष अंतर नहीं आए हैं लेकिन 5 से 7% की वृद्धि जरूर हुई है. इस साल आइटम कुछ ज्यादा आए हुए हैं. बुके भी इस बार नया आया है और पगड़ी भी अच्छी क्वॉलिटी की आई है. इसके साथ ही ग्राहकी भी ठीक-ठाक है- धीरज जैन, दुकानदार

दुकानदार अंश जैन ने बताया कि 26 जनवरी से रिलेटेड तिरंगा बैचेस है. गमछे हैं रिबन और लटकन इसके साथ ही तीन रंगों वाला तोरण भी बाजार में है. कुछ चीजों के दाम थोड़े कम हुए हैं और कुछ में थोड़े दाम बढ़े हुए हैं. ग्राहकी को लेकर उन्होंने बताया कि शुरुआत में ग्राहकी नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस का पर्व नजदीक आ रहा है. लोगों की ग्राहकी भी बढ़ रही है. इसके साथ ही सरकारी संस्थाओं के लोग भी इन चीजों की खरीदी कर रहे हैं. बैचेस और गमछा की डिमांड ज्यादा है.

गणंतत्र दिवस पर तिरंगामय हुआ बाजार (ETV BHARAT)
बाजार में समान का रेट :आईए बताते हैं बाजार में समान का रेट क्या है.
  • झंडा- 35 रुपए से लेकर 900 तक
  • बैच- एक दर्जन 28 से लेकर 46 रुपए तक
  • लटकन - 70 रुपए से लेकर 100 रुपए तक
  • गमछा - 12 रुपया से लेकर 20 रुपए तक
  • टेबल स्टैंड- 68 रुपए से लेकर 102 रुपए तक
  • स्टीकर - 30 रुपए दर्जन से लेकर 40 रुपए दर्जन तक
  • तिरंगे झंडा तोरण - 34 रुपए से लेकर 60 रुपए तक
  • वेलवेट पगड़ी- 100 रुपए -
  • दुपट्टा की कीमत - 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक
  • एक बुके की कीमत - 150 रुपए से लेकर 300 तक

बाजार हुआ तिरंगामय :गणतंत्र दिवस में ऐसे तो पूरा देश ही तिरंगामय हो जाता है.लेकिन रायपुर में इस पर्व को उत्साह से मनाया जाता है.जिसका सबूत ये बाजार दे रहा है.जिसमें देशभक्ति को फील करने के लिए हर उम्र के लिए कुछ ना कुछ है.

गणतंत्र दिवस परेड, घर से निकलने से पहले जरूर देखें रोड मैप प्लान

गणतंत्र दिवस पर विशेष परेड, फॉरेस्ट की टीम पहली बार होगी शामिल, 10 प्लाटून की रिहर्सल पूरी

अंबिकापुर बना रहा है वेस्ट से बेस्ट, हार्ड प्लास्टिक को किया जा रहा रीयूज

Last Updated : Jan 25, 2025, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details