ETV Bharat / state

बीजेपी ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर खेला दांव, युवाओं के बीच हैं लोकप्रिय - BALOD NAGAR PALIKA CANDIDATE

बालोद नगर पालिका चुनाव के लिए बीजेपी ने युवा प्रत्याशी पर भरोसा जताया है.जो सबसे कम उम्र के प्रत्याशी माने जा रहे हैं.

balod Nagar Palika Candidate
बीजेपी ने सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर खेला दांव (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 3:53 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 4:31 PM IST

बालोद : बालोद नगर पालिका में इस बार बीजेपी ने पार्षद पद के लिए युवा ब्रिगेड को जिम्मेदारी सौंपी है. आशुतोष कौशिक को बीजेपी ने पार्षद प्रत्याशी बनाया है. ऐसा माना जा रहा है आशुतोष कौशिक सबसे युवा पार्षद प्रत्याशी है. आपको बता दें कि आशुतोष कौशिक समाजसेवी के तौर पर जाने जाते हैं. बीजेपी ने पार्षद पद के लिए आशुतोष कौशिक को वार्ड क्रमांक 9 से उम्मीदवार बनाया है.


'पार्टी के भरोसे पर खरा उतरुंगा' : आशुतोष कौशिक के मुताबिक बीजेपी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है उस पर मैं खड़ा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करूंगा. मैं छात्र राजनीति से ही सक्रिय हूं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के पहले पायदान पर था. इसी दरमियान में राजनीतिक के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य में भी जुटा रहा.

युवा आशुतोष कौशिक बनें बीजेपी पार्षद प्रत्याशी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मैं नगर पालिका के गंदे पानी के सप्लाई के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी जिसके बाद से धीरे-धीरे मुझे पहचान मिली. मैंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी और आज मुझे इस योग्य समझा गया है कि मुझे टिकट दिया गया है और मैं पूरी दमदारी के साथ लड़ने को तैयार हूं - आशुतोष कौशिक, युवा पार्षद प्रत्याशी

undefined
आशुतोष कौशिक,पार्षद प्रत्याशी बीजेपी


वहीं बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्णकांत पवार ने कहा कि आशुतोष कौशिक के बारे में मैं बस इतना कहना चाहूंगा समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान काफी सराहनीय है.वो ना सिर्फ लोगों को जागरुक कर रहे हैं,बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हो रहा है. मैं उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.

आशुतोष कौशिक ने आज जो भी यहां पर टिकट हासिल किया है. पार्षद की दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं उम्मीदवार बने हैं. इसमें उनके खुद की काबिलियत झलकती है. भारतीय जनता पार्टी सदैव युवाओं को आगे लेकर चलने वाली पार्टी है और हम आने वाला अपना भविष्य इन्हीं युवाओं के कंधे पर लेकर चलेंगे- कृष्णकांत पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष

आपको बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद पद के प्रत्याशियों को लेकर युवा ब्रिगेड पर भरोसा जताया है. बालोद जिले में हमेशा से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है.लेकिन जिस तरह से इस बार पार्टी ने चुनाव की तैयारी की है. उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि मुकाबला कांटे का होगा.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी

चिरमिरी नगर निगम चुनाव: बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला, रामनरेश राय को बनाया प्रत्याशी

धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित, मेयर उम्मीदवार का भी ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

बालोद : बालोद नगर पालिका में इस बार बीजेपी ने पार्षद पद के लिए युवा ब्रिगेड को जिम्मेदारी सौंपी है. आशुतोष कौशिक को बीजेपी ने पार्षद प्रत्याशी बनाया है. ऐसा माना जा रहा है आशुतोष कौशिक सबसे युवा पार्षद प्रत्याशी है. आपको बता दें कि आशुतोष कौशिक समाजसेवी के तौर पर जाने जाते हैं. बीजेपी ने पार्षद पद के लिए आशुतोष कौशिक को वार्ड क्रमांक 9 से उम्मीदवार बनाया है.


'पार्टी के भरोसे पर खरा उतरुंगा' : आशुतोष कौशिक के मुताबिक बीजेपी ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है उस पर मैं खड़ा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करूंगा. मैं छात्र राजनीति से ही सक्रिय हूं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के पहले पायदान पर था. इसी दरमियान में राजनीतिक के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य में भी जुटा रहा.

युवा आशुतोष कौशिक बनें बीजेपी पार्षद प्रत्याशी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मैं नगर पालिका के गंदे पानी के सप्लाई के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी जिसके बाद से धीरे-धीरे मुझे पहचान मिली. मैंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी और आज मुझे इस योग्य समझा गया है कि मुझे टिकट दिया गया है और मैं पूरी दमदारी के साथ लड़ने को तैयार हूं - आशुतोष कौशिक, युवा पार्षद प्रत्याशी

undefined
आशुतोष कौशिक,पार्षद प्रत्याशी बीजेपी


वहीं बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्णकांत पवार ने कहा कि आशुतोष कौशिक के बारे में मैं बस इतना कहना चाहूंगा समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान काफी सराहनीय है.वो ना सिर्फ लोगों को जागरुक कर रहे हैं,बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हो रहा है. मैं उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.

आशुतोष कौशिक ने आज जो भी यहां पर टिकट हासिल किया है. पार्षद की दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं उम्मीदवार बने हैं. इसमें उनके खुद की काबिलियत झलकती है. भारतीय जनता पार्टी सदैव युवाओं को आगे लेकर चलने वाली पार्टी है और हम आने वाला अपना भविष्य इन्हीं युवाओं के कंधे पर लेकर चलेंगे- कृष्णकांत पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष

आपको बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद पद के प्रत्याशियों को लेकर युवा ब्रिगेड पर भरोसा जताया है. बालोद जिले में हमेशा से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है.लेकिन जिस तरह से इस बार पार्टी ने चुनाव की तैयारी की है. उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि मुकाबला कांटे का होगा.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी

चिरमिरी नगर निगम चुनाव: बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला, रामनरेश राय को बनाया प्रत्याशी

धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित, मेयर उम्मीदवार का भी ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

Last Updated : Jan 27, 2025, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.