रायपुर में कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय का जुदा अंदाज, ट्रैक्टर रैली निकालकर किया नामांकन - Vikas Upadhyay file nomination - VIKAS UPADHYAY FILE NOMINATION
रायपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन शुक्रवार को देखने को मिला. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार होकर कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
ट्रैक्टर पर सवार हो नामांकन करने पहुंचे विकास उपाध्याय
रायपुर:छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने निकले. इस दौरान कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस रैली में सबसे आगे महिलाएं चल रही थी. उसके बाद ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे. यह रैली कांग्रेस जिला कार्यालय गांधी मैदान से शुरू होकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए कलेक्टर परिसर पहुंची.
बीजेपी ने 10 साल के कार्यकाल में बेरोजगारी और भुखमरी दी:नामांकन रैली के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि, "40 साल से रायपुर में भाजपा सांसद रहे हैं. इसका कोई बड़ा फायदा जनता को नहीं मिला. रायपुर लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी का कोई एजेंडा नहीं था, किसी भी बड़े मुद्दे को संसद में नहीं उठाया गया. हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे.
"10 साल में भाजपा ने भुखमरी और बेरोजगारी दी है. भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है और कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर काम करती है. इसका फायदा हमको मिलेगा. रायपुर लोकसभा को मेट्रो सिटी की तर्ज पर ले जाना है. यहां कई समस्याएं हैं, उसे संसद में उठाना चाहिए. इसी बातों को लेकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. हम ट्रैक्टर पर नामांकन रैली निकाले हैं, क्योंकि हम जनता के साथ जुड़े हैं. आम जनता के साथ हैं. किसान इस देश का प्रमुख हिस्सा हैं. हम उसको ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं.": विकास उपाध्याय, कांग्रेस उम्मीदवार, रायपुर लोकसभा सीट
भगवान के नाम पर वोट मांगती है बीजेपी:वहीं, रैली में शामिल कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, "लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए मोदी से कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ रही है. आज कांग्रेस सरकार से न केवल चुनाव लड़ रही हैं बल्कि आजादी की लड़ाई लड़ रही है." वहीं एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि, "मौजूदा भाजपा सांसद का कार्यकाल था ही नहीं. उनको कोई जानता ही नहीं कि यहां कौन सांसद था. विकास उपाध्याय चुनाव जीत कर आएंगे. बस्तर में भी कांग्रेस के पक्ष में लोग फैसला सुनाएंगे. आज बीजेपी पर किसको विश्वास है. वह खुद भगवान के नाम पर वोट मांगते हैं. अपने काम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं."
बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा: रैली के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. एजाज ने कहा कि, "कांग्रेस के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. मोदी सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने के बाद कही थी, दो करोड़ को रोजगार देने की बात कही थी, ऐसे मुद्दे बहुत है. महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव मैदान में है." वहीं, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने भी बेरोजगारी महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा धनेंद्र साहू भी 10 साल के मोदी के कार्यकाल को लेकर भाजपा को घेरते नजर आए.