छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, कई जिलों में अलर्ट - Chhattisgarh Rains - CHHATTISGARH RAINS

Monsoon In Chhattisgarh, Rainfall, Heatwave In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से एक्टिव नहीं हुआ है लेकिन लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी तूफान चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. Chhattisgarh Weather Update

Monsoon In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 11:24 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार शाम को एक से डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रायपुर में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं पेंड्रारोड में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

22 जून से मानसून की बढ़ेगी एक्टिविटी: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा में होने के बाद मानसून बीजापुर में रुका हुआ है. पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिविटी बढ़ने की संभावना 22 जून से बताई जा रही है. प्रदेश में मानसून एक्टिविटी बढ़ने के बाद ही लोगों को पूरी तरह से गर्मी और उमड़ से राहत मिल पाएगी. 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया "अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान की संभावना है. 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं."

छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों का टेंपरेचर:मंगलवार को महासमुद सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान जगदलपुर में 36.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.01 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री
लंबा जीना है तो सीधा नहीं उल्टा चलिए, जानिए रिवर्स वॉक के फायदे - Backward Walking Health Benefits
छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, वर्ल्ड पिकनिक डे पर जरूर जाइए घूमने - TOP Picnic Spot in Chhattisgarh
लंबी-लंबी कहानी पढ़ने से मिलेगा छुटकारा, गूगल लाया धमाकेदार फीचर, अपनी भाषा में टेक्स्ट सुन सकेंगे यूजर्स - Google Chrome
Last Updated : Jun 19, 2024, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details