राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में मंद पड़ा बरसात का दौर, जयपुर सहित चार संभागों में बरकरार रहेगा मानसून का जलवा - monsoon in rajasthan - MONSOON IN RAJASTHAN

प्रदेश में बीते दो दिन से भारी बारिश के दौर में कमी आई है. बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

monsoon in rajasthan
मंद पड़ा बरसात का दौरा (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 12:46 PM IST

जयपुर.राजस्थान में मानसून का जोर कुछ कम पड़ा है. मौसम विभाग का मानना है कि आगामी दिनों में जयपुर सहित प्रदेश के चार संभागों में मानसून का जलवा बरकरार रहेगा. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान है. जोधपुर संभाग और सीमावर्ती इलाकों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

यहां बरसे मेघ:मंगलवार को राज्य के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई. डूंगरपुर के धम्बोला में सर्वाधिक वर्षा 132.0 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा डूंगरपुर के सागवाड़ा में 96.0, वेजा में 61.0, भरतपुर में 25.0, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 25.0, दौसा के महवा में 23.0, डूंगरपुर के गलियाकोट में 22.0 और माउंटआबू में 15.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17.0 और चूरू के तारानगर में 12.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें: मानसून सीजन को देखते हुए हाड़ौती के सभी जिलों में एसडीआरएफ तैनात, रिजर्व फोर्स भी तैयार

10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट:जयपुर मौसम केंद के अनुसार राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, नागौर, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, सिरोही और जलौर में 3 जुलाई को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बीकानेर के कुछ हिस्सों में 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच तेज बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details