उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में साल दर साल बदल रहा मानसून पैटर्न, बारिश और बर्फबारी की टेढ़ी चाल बनी 'आफत' - UTTARAKHAND CLIMATE

उत्तराखंड में बदलते मौसम ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. बारिश और बर्फबारी नहीं होने से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है.

UTTARAKHAND CLIMATE
उत्तराखंड में साल दर साल मानसून बदल रहा पैटर्न (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2025, 3:11 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 5:19 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में फरवरी से ठंड की विदाई शुरू हो गई है, जबकि पिछले कुछ सालों के दौरान जनवरी-फरवरी महीने में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखी जाती रही है. वैश्विक समस्या जलवायु परिवर्तन का मौसम चक्र पर भी बड़ा असर देखने को मिल रहा है. लंबे समय से बारिश और बर्फबारी ना होना आने वाले समय में एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. हालांकि, फरवरी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखी गई है, लेकिन, इस सीजन प्रदेश के उच्च हिमालय क्षेत्रों में बहुत कम बर्फबारी हुई है. जिसका सीधा असर ग्लेशियर पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है.

मौसम चक्र में बड़ा परिवर्तन:दरअसल, पिछले कुछ सालों से मौसम चक्र में बड़ा परिवर्तन देखा जा रहा है. हालांकि इसके पीछे जलवायु परिवर्तन एक बड़ी वजह बताई जा रही है, लेकिन लगातार मौसम चक्र में हो रहे बदलाव की वजह से बारिश और बर्फबारी में काफी गिरावट आई है. पिछले कुछ सालों में हुई बारिश बर्फबारी पर गौर करें, तो शीतकाल के दौरान लगातार मौसम चक्र में परिवर्तन हो रहा है. शीतकाल के दौरान दिसंबर से फरवरी महीने के बीच अत्यधिक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखा जाता रहा है, लेकिन समय के साथ बारिश-बर्फबारी का पैटर्न बदल गया है. साथ ही जिस मात्रा में बारिश और बर्फबारी होनी चाहिए, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है.

बारिश और बर्फबारी की टेढ़ी चाल बनी 'आफत' (VIDEO0-ETV Bharat)

मौसम चक्र में साल दर साल बड़ा परिवर्तन:मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम चक्र में साल दर साल बड़ा परिवर्तन देखा जा रहा है. जिसके तहत कुछ सालों के भीतर अक्टूबर और कभी जनवरी महीने में अत्यधिक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखा गया है. साल 2020 के अक्टूबर महीने में 99 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई थी, जबकि 2021 के अक्टूबर महीने में 476 फीसदी अधिक एक्टिविटी हुई थी. इसी तरह साल 2022 के अक्टूबर महीने में 279 फीसदी अधिक बारिश और बारिश हुई थी, जबकि साल 2023 के अक्टूबर महीने में 35 फीसदी कम और 2024 के अक्टूबर महीने में 91 फीसदी कम एक्टिविटी हुई थी. यानी अक्टूबर महीने में होने वाली बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी में बड़ा बदलाव देखा गया है.

अक्टूबर में बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी में बदलाव (photo- ETV Bharat)

2020 के नवंबर महीने में अधिक बारिश और बर्फबारी हुई:वहीं, अगर नवंबर महीने की बात करें तो, 2020 के नवंबर महीने में 34 फीसदी अधिक बारिश और बर्फबारी हुई थी. लेकिन इसके बाद के सालों में हर साल नवंबर महीने में बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी में कमी देखी गई है. जिसके तहत, साल 2021 में 86 फीसदी, साल 2022 में 69 फीसदी, साल 2023 में 66 फीसदी और साल 2024 के नवंबर महीने में 90 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है.

नवंबर में बारिश और बर्फबारी में कमी (photo- ETV Bharat)

2024 के नवंबर महीने में 89 फीसदी अधिक बारिश और बर्फबारी:दिसंबर महीने की बात करें तो, 2024 के दिसंबर महीने में 89 फीसदी अधिक बारिश और बर्फबारी हुई थी, लेकिन इसके पहले के सालों में हर साल दिसंबर महीने में बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी में कमी देखी गई थी. जिसके तहत, साल 2020 में 55 फीसदी, साल 2021 में 14 फीसदी, साल 2022 में 99 फीसदी और साल 2023 के नवंबर महीने में 75 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है.

दिसंबर में 2024 में ज्यादा बारिश और बर्फबारी (photo- ETV Bharat)

साल 2020 और 2022 में एक्टिविटी कमी:जनवरी महीने की बात करें तो, साल 2020 और 2022 के जनवरी महीने में अधिक बर्फबारी और बारिश हुई थी, लेकिन इसके बाद के सालों में एक्टिविटी में काफी कमी देखी गई है. जिसके तहत, साल 2020 के जनवरी महीने में 217 फीसदी अधिक बारिश और बर्फबारी हुई थी. साल 2021 के जनवरी महीने में 34 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई थी. साल 2022 के जनवरी महीने में 161 फीसदी अधिक बारिश और बर्फबारी हुई थी. इसके अलावा, साल 2023 में 27 फीसदी, साल 2024 में 99 फीसदी और साल 2025 में 88 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है.

जनवरी में 2020 में ज्यादा बारिश और बर्फबारी (photo- ETV Bharat)

हर साल फरवरी में बारिश और बर्फबारी में कमी:फरवरी महीने की बात करें तो, पिछले कुछ सालों के दौरान हर साल फरवरी महीने के दौरान बारिश और बर्फबारी में कमी देखी गई है. साल 2020 में 35 फीसदी, साल 2021 में 71 फीसदी, साल 2022 में 10 फीसदी, साल 2023 में 89 फीसदी और साल 2024 में 17 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी हुई है. हालांकि, साल 2025 के फरवरी महीने में दो बार हल्की-फुल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देखा गया है.

फरवरी में बारिश और बर्फबारी में कमी (photo- ETV Bharat)

जनवरी से लेकर अभी तक कम बारिश:मौसम विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट रोहित थपलियाल ने बताया कि एक जनवरी से लेकर अभी तक समय से कम बारिश-बर्फबारी हुई है. इसी तरह पिछले कुछ सालों में जनवरी फरवरी के दौरान सामान्य से कम बारिश और बर्फबारी हुई है. हालांकि, साल 2022 के दौरान जनवरी फरवरी में अच्छी बर्फबारी हुई थी. उन्होंने बताया कि किसी साल ज्यादा बारिश और बर्फबारी रहती है, तो किसी साल अधिक बारिश और बर्फबारी रहती है.

पश्चिमी विक्षोभ हुआ कम सक्रिय:रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड में जो बारिश और बर्फबारी होती है, वो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होती है, लेकिन इस साल पश्चिमी विक्षोभ काफी कम सक्रिय रहा है. यानी पश्चिमी विक्षोभ काफी कमजोर रहा है. जिसके चलते बारिश और बराबरी की एक्टिविटी में काफी कमी देखी गई है. हालांकि ग्लोबल वार्मिंग भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है, लेकिन कम डाटा की वजह से इसके इंपैक्ट पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है.

बर्फबारी की क्वांटिटी में कमी आई:वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के ग्लेशियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष मेहता ने बताया कि शीतकाल के दौरान बारिश और बर्फबारी होती है. कभी दिसंबर-जनवरी में तो कभी फरवरी और मार्च में बर्फबारी होती है. हालांकि, पिछले साल फरवरी-मार्च में भी अधिक बर्फबारी हुई थी. ऐसे में बर्फबारी का एक पैटर्न है, जो विंटर में देखने को मिलता है. लेकिन ग्लेशियर के लिए बर्फबारी की क्वांटिटी काफी महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पहले चार से पांच फीट तक की बर्फ पड़ती थी, लेकिन अब कुछ इंच ही बर्फबारी होती है. यानी पिछले कुछ सालों में बर्फबारी की क्वांटिटी में काफी कमी आई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 16, 2025, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details