दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में जारी रहेगा बारिश का दौर, जानें मौसम विभाग ने क्या की है भविष्यवाणी - Delhi weather update

मौसम विभाग ने दिल्ली में 24 से 26 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां बारिश से मौसम सुहाना बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 10:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत रहेगी और मौसम भी सुहावना बना रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार हुई झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना है. कई लोगों ने बारिश का लुत्फ उठाया जबकि कुछ लोगों के लिए बारिश परेशानी का सबब बन गई. तेज बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली. शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 94 से 80 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें: जानिए डेंगू के सामान्य व गंभीर लक्षणों के बारे में, डेंगू से ठीक होने के बाद जरूर बरतें ये सावधानी

केंद्रीय नियंत्रण एवं प्रदूषण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 105, गुरुग्राम में 93, गाजियाबाद में 86, ग्रेटर नोएडा में 150 और नोएडा में AQI 112 दर्ज किया गया. दिल्ली के 13 इलाकों में AQI लेवल 100 से 200 के बीच में बना हुआ है. न्यू मोती बाग में AQI 133, आनंद विहार में 137, मुंडका में 103, वजीरपुर में 104, ओखला फेस टू में 197, जहांगीरपुरी में 105, डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज में 155, पटपड़गंज में 156, द्वारका सेक्टर 8 में 124, पूसा में 106 व नेहरू नगर में 184 बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज हो सकती है झमाझम बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details