कानपुर: मानसून का सीजन शुरू हो चुका है और इस सीजन में देश के मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश की संभावना भी जताई है. ऐसे में बारिश के दौरान अब कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के अफसरों को रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम याद आ गया है.
कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) ने अपने सभी भवन स्वामियों को नोटिसें भेजी हैं और कहा कि जिन घरों में उक्त सिस्टम लगा है वह उसे क्रियाशील जरूर करा लें. अगर क्रियाशील न हुआ तो डीएम को ऐसे लोगों की सूची भेजी जाएगी और उन पर 3 लाख रुपये तक पर्यावरणीय क्षति के तौर पर जुर्माना लग सकता है. इसकी पूरी जिम्मेदारी भवन स्वामी की होगी.
300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में बना रहे घर, तो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूरी: केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया, कि ऐसे भवन स्वामी जो 300 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में अपना घर बना रहे हैं, उन्हें आवास निर्माण के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना होगा. केडीए की ओर से इस नियम को लागू किया जा चुका है. वहीं, अब पूरे शहर में सभी जोन के अंदर एई व जेई स्तर पर सर्वे का काम भी कराया जा रहा है.