पटना : बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. इस बीच पटना मौसम विभाग ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. साथ ही लोगों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है.
तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. यही नहीं इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ तेज हवा भी चलेगी. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जानकारी दी गई है. विभाग का कहना है कि मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
जमुई, रोहतास और नवादा के लिए अलर्ट : जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उसमें जमुई, रोहतास और नवादा जिला शामिल है. ऐसे में इन जिलों के लोगों को बहद सतर्क रहने की जरूरत है. अगर कोई जरूरी काम नहीं है तो वह घर से बाहर नहीं निकलें. क्योंकि वज्रपात ने राज्य के कई लोगों को काल के गाल में समा दिया है.
औरंगाबाद, भोजपुर और गया के लिए भी अलर्ट : इसके साथ साथ औरंगाबाद, भोजपुर और गया के लिए भी अलर्ट के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के लोगों को भी सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है.