भीलवाड़ा:मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी का असर शुक्रवार को जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले में गुरुवार को दिनभर बूंदाबांदी हुई थी लेकिन शुक्रवार सुबह से ही पूरे जिले में कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है. इस कारण आम जनजीवन प्रभावित है. किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है.
सावन में मानसून धीरे धीरे पूरे जिले में सक्रिय हो गया है. जिले भर में शुक्रवार को कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है. नदी, नालों व तालाबों में पानी की आवक शुरू हो गई. जिले का प्रसिद्ध मेनाल वॉटरफॉल भी तीव्र गति से बहने लग गया है.बारिश होने से किसान खुश है. खेतों में खड़ी मूंग, उड़द ,तिल, ग्वार, ज्वार , मक्का व कपास , सोयाबीन की फसल को इस बारिश से फायदा होगा.