राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में झमाझम बारिश, फसलों को होगा फायदा - heavy rain in bhilwara

भीलवाड़ा जिले में मानसून पूरे चरम पर है. जिले में शुक्रवार सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश से फसलों को लाभ मिलने की संभावना है.

heavy rain in bhilwara
भीलवाड़ा जिले में बारिश का दौर शुरू (Photo ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 12:41 PM IST

भीलवाड़ा:मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी का असर शुक्रवार को जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले में गुरुवार को दिनभर बूंदाबांदी हुई थी लेकिन शुक्रवार सुबह से ही पूरे जिले में कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है. इस कारण आम जनजीवन प्रभावित है. किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है.

सावन में मानसून धीरे धीरे पूरे जिले में सक्रिय हो गया है. जिले भर में शुक्रवार को कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है. नदी, नालों व तालाबों में पानी की आवक शुरू हो गई. जिले का प्रसिद्ध मेनाल वॉटरफॉल भी तीव्र ​गति से बहने लग गया है.बारिश होने से किसान खुश है. खेतों में खड़ी मूंग, उड़द ,तिल, ग्वार, ज्वार , मक्का व कपास , सोयाबीन की फसल को इस बारिश से फायदा होगा.

पढ़ें: टोंक में बारिश का कहर , निवाई-पीपलू में हालात खराब, जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

भीलवाड़ा जिले में 31 जुलाई तक 268 एमएम बारिश हो चुकी है, जो कि औसत बारिश 601 मिलीमीटर की 44.67 प्रतिशत ही है. उम्मीद है कि अगस्त में बारिश का कोटा पूरा जाएगा. भीलवाड़ा जल संसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार को जिले में मानसून सक्रिय रहा था. सर्वाधिक बारिश जिले के सरेरी में 42 मिलीमीटर, शंभूगढ़ में 18, गुलाबपुरा में 16, भीलवाड़ा में 17 एमएम सहित कहीं जगह अच्छी बारिश हुई थी.

चरमराई सफाई व्यवस्था:भीलवाड़ा शहर में सफाई कर्मियों की हड़ताल चल रही है. शहर में सफाई व्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई है. बारिश के कारण हालात और खराब हो गए. खुले में पड़ा कचरा सड़कों पर फैल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details