दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, ठंड भी दिखा रही रंग, लोग बोले- दिल्ली बन गया कश्मीर - DELHI NCR RAIN TODAY

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में सुबह से हो रही झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2024, 12:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली NCR में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, शुक्रवार तड़के कई इलाके में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश देखी गई. हालांकि सुबह के वक्त कोहरा भी छाया हुआ था. जिससे दृश्यता कम हो गई. बारिश होने से तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है. सर्दी और बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

आज सुबह 4 बजे से हो रही बारिश

राजधानी में सुबह 4 से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है, जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में मौसम में बदलाव तो पिछले दो दिनों से देखा जा रहा था, जिसे मौसम विभाग ने पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर बताया. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई थी की राजधानी के कई इलाकों में आंशिक बरसात हो सकती है, लेकिन शुक्रवार सुबह 4 बजे से वेस्ट दिल्ली के तमाम इलाकों में बरसात की शुरुआत हुई. कभी बारिश धीमी हो जाती तो कभी काफी तेज. इस बीच बादल की गरज भी जोरदार तरीके से मौसम में बदलाव की दस्तक दे रही है.

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश (ETV Bharat Delhi)

लोगों ने कहा दिल्ली लग रही कश्मीर जैसी

स्थानीय निवासी दीपक पांडे ने कहा, "मौसम अच्छा हो गया है और कश्मीर जैसा लग रहा है. मौसम इतना सुहाना हो गया है कि कोई भी इसमें यात्रा कर सकता है. ठंड तो है, लेकिन बारिश ने प्रदूषण के स्तर को कम कर दिया है।"

मध्य प्रदेश के एक पर्यटक रमन कुशवाह ने कहा, "ठंड है. हल्की बारिश हुई है, लेकिन इस मौसम में जगहों पर जाना अच्छा है. प्रदूषण भी कम हुआ है।" कर्तव्य पथ से ली गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बूंदाबांदी के कारण मौसम सुहाना हो गया है और सुबह के समय इलाके में घना कोहरा भी है.

वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल

लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली भी गुल हुई जो अब तक ठीक नहीं हो पाई है. इसकी वजह से लोगों को पानी की भी दिक्कत हो रही है. अमूमन दिसंबर में जैसी ठंड दिल्ली में पड़नी चाहिए इस बार वैसे ठंड मौसम में नजर अभी तक नहीं आई थी, लगभग रोज धूप देखी जा रही थी लेकिन पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.

तीन दिन पहले भी बूंदाबांदी हुई थी लेकिन शुक्रवार सुबह से जिस तरह से बरसात ने रफ्तार पकड़ी है ऐसे में मौसम विभाग ने भी संभावना जताई है कि अगले 24 से 48 घंटे इसी तरह का मौसम बना रह सकता है और तापमान काफी नीचे आ सकता है. निश्चित तौर पर मौसम में आए इस बदलाव के बाद ठंड में बढ़ोतरी होना तय है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच रुक-रुक कर हो रही बारिश, ठिठुरन भी बढ़ी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिन के लिए IMD की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details