देहरादून/मसूरी/हरिद्वार:उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके कारण नदियां उफान पर हैं. बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे मैदानी इलाकों में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. हरिद्वार में गंगा नदी 25 सेमी ऊपर और खतरे के निशान से 75 सेमी नीचे बह रही है. मसूरी में भी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऋषिकेश में भी गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण परेशानियां ख़ड़ी हो गई.
हरिद्वार में उफान पर गंगा:भीमगोड़ा बैराज के एसडीओ अनिल कुमार नीलेश ने बताया यहां चेतावनी का स्तर 293 फीट है. नदी चेतावनी के निशान से 25 सेमी ऊपर और खतरे के निशान से 75 सेमी नीचे बह रही है. हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. इस समय 1.66 लाख क्यूसेक पानी बह रहा है.
मसूरी में जन जीवन अस्त व्यस्त:पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मसूरी खट्टा पानी में भारी भूस्खलन होने से मसूरी खट्टा पानी आने जाने वाला मार्ग बंद हो गया. मसूरी के कई नाले उफान पर हैं. दूसरी ओर मसूरी के कई जगह मुख्य नाले और नालियां बंद हो गये हैं. जिससे सड़कों पर जल भराव हो गया हैं. माल रोड पर भी कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. जिससे माल रोड पर हाल में किये गए सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर कई सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया बारिश होने पर लगातार माल रोड पर कई जगह पर जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है. कई बार इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा गया है, इसके बाद भी जिम्मेदार इस पर चुप्पी साधे हैं.
पढ़ें-केदारघाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन का पहला फेज पूरा, 78 श्रद्धालुओं को एमआई-17 से गुप्तकाशी पहुंचाया गया - Kedarnath operation completed