जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार दोपहर बाद बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, भीषण गर्मी और हीट वेव से लोगों को राहत मिली है. दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बादल छा गए. राजधानी जयपुर में कई जगहों पर बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया तो वहीं, मौसम खुशनुमा हो गया. इधर, जयपुर के साथ ही अलवर, दौसा, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, नीमकाथाना, सवाई माधोपुर समेत कई अन्य जगहों पर भी बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को करीब 26 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई. राज्य में उष्ण रात्रि (warm night) जयपुर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर दर्ज की गई है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 44.7 डिग्री और सर्वाधिक वर्षा 11 मिमी कामां, भरतपुर में दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी, 24 जून से होगी राहत की बारिश - Rajasthan weather updates
गुरुवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी और कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने और प्रदेश में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 23- 24 जून से और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 25- 26 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 21 जून से 27 जून तक पहले सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. 28 जून से 4 जुलाई तक दूसरे सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. आगामी दो दिनों में प्रदेश के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. 28 जून से 4 जुलाई तक प्रदेश की अधिकतम तापमान सामान्य से एक- दो डिग्री अधिक रहने की संभावना है.