चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है. बीते पांच दिनों में बारिश से सूबे में 5 मौत हो चुकी हैं. 13 सितंबर को करनाल के नीलोखेड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बारिश और आंधी के चलते एक पेड़ कार पर गिर गया था. हादसे में कार में सवार देवरानी-जेठानी की मौत हो गई. 14 सितंबर को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के बारिश की वजह से करीब 10 फीट पानी भर गया. जिसमें महिंद्रा XUV700 कार डूब गई. कार में बैठे दो बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई. 14 सितंबर को ही फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में बारिश की वजह से करंट लगने से महिला की मौत हो गई.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज भी हरियाणा के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी मंगलवार को पंचकूला, अंबाला और कुरुक्षेत्र में बारिश हो सकती है. सूबे में 29 सितंबर तक मानसून एक्टिव रहेगा. इस दौरान सूबे से ज्यादातर जिलों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. बता दें कि इस सीजन हरियाणा में मानसून कमजोर रहा है. अभी तक 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इस मानसून सीजन में अब तक 390.4 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 401.1 एमएम यानी 3 फीसदी कम है.