नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में मौसम ने रविवार शाम करवट ली. दरअसल, यहां कई इलाकों में हुई बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट महसूस की गई. दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में रविवार देर शाम बूंदाबांदी देखने को मिली. साथ ही तेज हवाएं भी चली, जिसके बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. क्सपर्ट्स का मानना है कि यदि दिल्ली एनसीआर में करीब घंटे भर तक बारिश होती है तो प्रदूषण से काफी राहत मिल सकती है. बात अगर दिल्ली की करें, तो यहां कोटा हाउस, अकबर रोड व पंडारा पार्क सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई.
वहीं उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जो रविवार को लोग छुट्टी होने के कारण घूमने के लिए घर से बाहर निकले हुए थे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान ठंडी हवाओं की वजह से 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है.
मौसम विभाग की तरफ से 10 से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव के दस्तक देने की संभावना जताई है. 10 दिसंबर को पारा लुढ़कने की संभावना जताई गई है. मौजूदा समय में पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है.