उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रचंड गर्मी के बीच दून में बारिश की बौछारें, हिट वेव से लोगों को मिली राहत - uttarakhand weather

uttarakhand weather news, Heat wave in Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम को लेकर राहत भरी खबर है. आज शाम हिट वेव कंडीशन से देहरादून वासियों को राहत मिली. आज देहरादून में बारिश की बौछारों ने लोगों को गर्मी से राहत दी.

Etv Bharat
प्रचंड गर्मी के बीच दून में बारिश की बौछारें, (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:20 PM IST

प्रचंड गर्मी के बीच दून में बारिश की बौछारें, (ईटीवी भारत)

देहरादून: आज शाम से राजधानी देहरादून में रेन थंडर एक्टिविटी की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया. जिसके चलते देहरादून वासियों को बीते कुछ दिनों से चल रही हिट वेव कंडीशन से राहत मिली है. देहरादून में मौसम के करवट बदलने के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. शाम को शुरू हुई बारिश का दौरा लगातार जारी है. इससे देहरादून वासियों के साथ ही चार धाम यात्रा के अलावा मसूरी आने जाने वाले पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं.

मौसम विभाग की मानें तो आज शाम से पर्वतीय जिलों के साथ ही कुछ मैदानी जिलों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का दौर बना हुआ है. मौसम बदलने की वजह से जो तापमान सामान्य से ऊपर बने हुए था, उसमें कमी आएगी. 2 जुलाई से लोगों को हीटवेव कंडीशन की वजह से झुलसाती गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज दिन को देहरादून वासियों को गरम हवाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन शाम को शुरू हुई रेनफॉल की वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है. इसके अलावा दो और 3 जुलाई को रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी का मौसम बना रहेगा.

देहरादून मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आने वाले दिनों में मौसम में होने जा रहे बदलाव की वजह से तापमान नहीं बढ़ेंगे. आने वाली चार और 5 जुलाई को प्रदेश के अधिकतर जिलों में हवाएं चलने के साथ ही बारिश के आसार हैं. इससे तापमान में और भी कमी आने वाली है.

पढ़ें-15 लाख पार हुआ चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, केदारनाथ में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Last Updated : Jun 1, 2024, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details