देहरादून में महीनों की भीषण गर्मी के बाद बारिश (Etv Bharat) देहरादून: भीषण गर्मी से देहरादून वासियों को राहत मिली है. शाम को देहरादून में रेन सेंटर स्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि का मौसम देखने को मिला. बारिश की फुहारों से देहरादून के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज ओलावृष्टि आंधी, तूफान और बिजली चमकने की एक्टिविटी में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने एक घंटे का अलर्ट जारी किया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए देहरादून वासियों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. मौसन विभाग के मुताबिक बिजली चमकने के दौरान पेड़ के नीचे या जंगलों में ना रहे तो अच्छा है.
अगले एक घंटे मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान देहरादून के कई क्षेत्रों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चल सकती हैं. हवायें चलने के दौरान पेड़ टूट सकते हैं. कच्चे मकानों को नुकसान पहुंच सकता है. मध्यम स्तर की बारिश के बीच आंधी तूफान के साथ रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी जैसा मौसम हानिकारक रह सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने एक घंटे के दरमियान ऐसे मौसम में आवाजाही नहीं करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी है.
पढे़ं-सहस्त्रताल ट्रेक पर SDRF ने भी संभाली सेना के साथ रेस्क्यू की कमान, 10 एयरलिफ्ट, 9 ट्रेकर्स की मौत - Uttarkashi Sahastra Tal Trek Accident