नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली से सटेनोएडा में हुई बारिश के साथ तेज सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. तापमान गिरने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है. बूंदाबांदी का सिलसिला अलग-अलग इलाकों में सोमवार शाम तक जारी रहा. जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक बारिश और कोहरा पड़ सकता है.
नोएडा एनसीआर में चल रही शीतलहर के कारण लोग अलाव जलाकर ठंड के प्रभाव को दूर करने की जुगत में लगे हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस हफ्ते में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 दिसंबर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को सूर्य देव का दर्शन कभी-कभी हो रहा है. आसमान में बादल छाये हुए है.