देहरादून:उत्तराखंड में तपिश के बीच बारिश की बौछार राहत बनकर बरस सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही झोंकेदार हवाएं चल सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश की आशंका: उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली भी चमक सकती है. जबकि, बाकि जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी:मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में दिन के समय कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. जिसके लेकर मौसम विभाग ने येलो (Yellow Alert) जारी किया है.