उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज बारिश और बर्फबारी का अनुमान, जानिए इन जनपदों के नाम - Uttarakhand weather update

Uttarakhand Weather news उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदलता रहता है. एक दिन मौसम विभाग मौसम साफ रहने का अनुमान लगाता है तो अगले ही दिन फिर से मौसम बिगड़ जाता है. आज कैसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम जानिए वेदर रिपोर्ट में.

Uttarakhand Weather news
उत्तराखंड मौसम समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 9:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार चल रहा है तो दूसरी तरफ मौसम भी राजनीतिक पार्टियों की रैलियों की तरह बदलता जा रहा है. बुधवार को मौसम साफ था. आज फिर मौसम में उथल-पुथल है.

कहीं बारिश बर्फबारी, कहीं मौसम शुष्क:मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया है, उसके अनुसार उत्तराखंड के पांच ठेठ पहाड़ी जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम शुष्क रहने का मतलब ये है कि गर्मी बढ़ती जाएगी.

इन पांच जिलों में है बारिश-बर्फबारी का अनुमान: आइए अब आपको बताते हैं जिन पांच जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. इन जिलों में तीन जिले गढ़वाल मंडल में पड़ते हैं. बाकी के दो जिले कुमाऊं मंडल में हैं. मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. इससे इन जिलों में ठंड बढ़ेगी. कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

ऐसा रहेगा तापमान:अगर तापमान की बात करें तो आज राजधानी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पहाड़ों की रानी मसूरी का न्यूनतम तापमान आज 11 डिग्री सेल्सियस था. मसूरी का अधिकतम तापमान आज 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सरोवर नगरी नैनीताल का न्यूनतम तापमान आज 13 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदले मौसम चक्र का असर, समय से पहले खिला बुरांस का फूल, 26 जड़ी बूटियों को खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details