देहरादून: उत्तराखंड के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. प्रचंड ठंड, बर्फबारी के बाद अब कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है जबकि जबकि मैदानी इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
बुधवार को राजधानी देहरादून में खिली हुई धूप निकली थी. अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रहा. बुधवार को मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट दिया था. वहीं आज गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.
आज कई जिलों में हो सकती है बारिश:मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो गुरुवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. साथ ही वर्षा के आगमन का भी अंदेशा है. 23 जनवरी को देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार में बारिश होने का अनुमान है. तो वहीं कुछ जनपदों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई है. इसे लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. वहीं राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि धर्मनगरी हरिद्वार में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है.