चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, जींद, कैथल, सिरसा, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 27 से 28 दिसंबर तक हरियाणा में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक हरियाणा में तूफान की चेतावनी भी जारी की है. इसके बाद 28 और 29 को हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम तेजी से बदल रहा है. जिसके चलते ठंड में अचानक से और इजाफा हो सकता है.