रायपुर : रायपुर सहित दूसरे जिलों में आने वाले तीन दिनों तक मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. बादल छाए रहने के साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. पश्चिम बंगाल में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना है. इसका असर तमिलनाडु में देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में भी मौसम में बदलाव हो सकता है. 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पूर्वी छत्तीसगढ़ के साथ ही बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड जारी रहेगा. इस दौरान शीतलहर जैसी स्थिति निर्मित नहीं होगी.
4 दिनों तक बना रहेगा लो प्रेशर :मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि "पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की वृद्धि हुई है. सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान में वृद्धि जगदलपुर में दर्ज की गई है. यह ट्रेंड अगले 4 दिनों तक रहने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में रेन अलर्ट, कड़कड़ाती ठंड में बारिश का डबल अटैक, और लुढ़केगा पारा - CHHATTISGARH WEATHER REPORT
छत्तीसगढ़ समेत पूरे रायपुर में अगले चार दिन बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 6 hours ago
|Updated : 5 hours ago
पश्चिम बंगाल में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बना है. जिसका ज्यादा इफेक्ट तमिलनाडु में पड़ने की संभावना है. इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा भी बदलेगी. प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ ही 19 से 21 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसका असर पूर्वी छत्तीसगढ़ के साथ ही बस्तर संभाग पर दिखेगा- गायत्रीवाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक
वहीं मौसम को लेकर वूलन मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि राजधानी रायपुर में पिछले 10 दिनों से ठंडी पड़ रही है. जिसके कारण दुकानों में फिर से एक बार रौनक देखने को मिल रही है. लोग स्वेटर, मोटा जैकेट जैसी चीज खरीद रहे हैं. दुकानदारों की माने तो दिसंबर के महीने से ग्राहकी दुकानों में अच्छी है. रायपुर के लोगों को ठंड ज्यादा लग रही है इसलिए पैराशूट जैकेट की बिक्री भी बढ़ गई है.