बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंबई वाले चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, रेलवे ने किए इंतजाम, चार टन माल का मिला आर्डर - Litchi Booking In Muzaffarpur - LITCHI BOOKING IN MUZAFFARPUR

MUZAFFARPUR SHAHI LITCHI: वैसे तो बिहार की आबोहवा में उपजनेवाली कई खास चीजें दुनिया में मशहूर हैं लेकिन मुजफ्फरपुर की शाही लीची की तो बात ही जुदा है.अब इस लीची का स्वाद महानगरों के लोग भी चख पाएंगे. 21 मई को मुजफ्फरपुर रेलवे ने लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना कर दी गई है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर की शाही लीची
मुजफ्फरपुर की शाही लीची (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 6:21 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची तो देशभर में मशहूर हैं. अबशाही लीचीअब मुंबई के लोग जल्द ही चखने वाले हैं. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. रेलवे भी लगातार लीची व्यापारियों के लिए आगे बढ़कर काम करती रही है. 20 मई से जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर जंक्शन से चार टन का पार्सल वैन लगाना है. जिससे मुंबई तक मुजफ्फरपुर की शाही लीची भेजी जाएगी.

कुछ इस तरह तोड़ी जा रही मजुफ्फरपुर की शाही लीची (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर जंक्शन से फिल्म नगरी पहुंचेंगी : लीची मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रत्येक वर्ष ट्रेन के माध्यम से मुंबई समेत देश के अन्य भागों में लीची भेजी जाती रही है. इस साल भी रेलवे द्वारा लीची भेजने के इच्छुक व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं. लीची की ढुलाई के लिए 11062 पवन एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए आज से पार्सल यान लगाया जा रहा है.

ईदगाह की लीची जाएगी दिल्ली: वहीं, शहर के गौशाला रोड में स्तिथ ईदगाह बाग की लीची टूटने लगी है. बुधवार को लीची किसान गोबरसही के बड़ा सुमेरा निवासी मो. रियाज ईदगाह बगान पहुंचे. वहां की लीची तुड़ाई शुरू कराई गई. उन्होंने कहा की करीब 50 पेटी लीची तुड़ाई करवाए हैं. इसे दिल्ली भेजने है. यह लीची बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भेजी जायेगी. उन्होंने कहा की करीब 125 रुपए किलो लीची वह भेज रहे है.

डीआरएम ने व्यवसायियों के साथ की थी बैठक: सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने मुजफ्फरपुर के लीची व्यवसायी के साथ सोनपुर स्थित अपने कार्यालय बैठक की थी. व्यवसायियों को इसके ढुलाई में किसी प्रकार की दिक्कत और असुविधा नहीं होगी. इसके लिए व्यापारियों को आश्वस्त किया था. मुजफ्फरपुर से लीची की ढ़लाई महानगर जैसे मुंबई, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बैगलूरु, चेन्नई, ओडिसा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में हो सके. इधर, व्यापारियों ने चार टन के बदल नौ टन का वीपी पवन एक्सप्रेस में जोड़ने का प्रस्ताव दिया है.

10 मिनट अतिरिक्त सूरत, अहमदबाद व पोरबंदर में रुकेगी ट्रेन :व्यवसायी विजय कुमार, राहित कुमार, मो. रेयाज ने बताया कि उनलोगों ने डीआरएम से मुंबई के लोकमान्य टर्मिनल पर लीची अनलोडिंग में सजगता दिखाने का आग्रह किया है. गुजरात के सूरत, अहमदाबाद और पोरबंदर स्टेशन पर मुजफ्फरपुर से जाने वाली ट्रेनों के ठहराव को पांच 10 मिनट अतिरिक्त करने की मांग की गई है. वहीं जंक्शन पर लीची लोडिंग के जगह को भी बदलाव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details