लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर भारतीय रेलवे ने अनूठी पहल की है. रेलवे ने अपने लोकोमोटिव (इंजनों) को देश के शूरवीरों और राष्ट्रनायकों का नाम दिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के नेतृत्व में डीजल शेड आलमबाग में कुल 21 इंजनों का नामकरण करके स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनकी अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम एवं बलिदानों को याद किया गया है.
इंजनों के नाम परमवीर चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र जैसे अनेक वीरता पुरस्कार प्राप्त शूरवीरों पर रखे गए हैं. उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि इनमें महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी , लाचित बरफूकन, रानी नायकी देवी, रानी अंबिका, मोतीबाई, मेजर सोमनाथ शर्मा, ब्रिगेडियर मो. उस्मान, मेजर जनरल सलीम कालेब, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह, कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, मेजर मोहित शर्मा, लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह, मेजर मुकुंद वरदराजन, मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, कर्नल जोजन थॉमस, मेजर दिनेश रघु रमन, कैप्टन मान बहादुर राय, लांस नायक अलबर्ट एक्का और नायक जदुनाथ सिंह के नाम शामिल हैं. डीजल इंजनों का नाम इनके नाम पर रखा गया है जिससे लोग हमेशा इन रणबांकुरों को याद रखें.
आजादी के दिन 'लखनऊ मेल' ट्रेन 6 साल बाद फिर से लखनऊ रेलवे स्टेशन से चलेगी: स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से निकलकर लखनऊ मेल ट्रेन लखनऊ रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना होगी. उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा अपनी टीम के साथ लखनऊ मेल का स्वागत करेंगे. ट्रेन नंबर और समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दोनों दिशाओं से लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय से संचालित होगी.