रायबरेली: जिले में एक बार फिर रेल ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की आशंका का मामला सामने आया है. ऊंचाहार आरपीएफ इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है. आरपीएफ इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. यहां एक मालगाड़ी सीमेंट स्लीपर से टकरा गई. गनीमत रही कि कहीं कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. चालक ने समझदारी दिखाते हुए मालगाड़ी को ब्रेक लगा दिया.
एसओ जीआरपी विनोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि सोमवार रात को यहां से गुजर रही मालगाड़ी का कैटल गार्ड रेल लाइन के बिलकुल करीब पड़े सीमेंटेंड स्लीपर से टकरा गया. मालगाड़ी के ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर स्लीपर को किनारे लगवाने के बाद गाड़ी को आगे बढ़ाया था.
रायबरेली में अब सीमेंटेड स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की आशंका - RAILWAY TRACK TAMPERED
मालगाड़ी कैटल गार्ड लाइन पर रखा था पत्थर, ऊंचाहार आरपीएफ जांच में जुटी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 9, 2024, 11:51 AM IST
|Updated : Oct 9, 2024, 12:34 PM IST
जीआरपी थाना इंचार्ज विनोद कुमार कुशवाहा के मुताबिक, आरपीएफ ऊंचाहार ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. कुशवाहा के मुताबिक लक्ष्मणपुर दरियापुर के मध्य बेनीकामा गांव के पास सोमवार की रात सतना से सीमेंट लादकर रायबरेली आ रही है. मालगाड़ी का कैटल गार्ड लाईन के बिलकुल करीब रखे सीमेंटेंड स्लीपर से टकरा गया था. खतरा भांपते हुए लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी.
इसकी सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों समेत आरपीएफ को दी गई थी. सूचना पर पहुंची आरपीएफ ऊंचाहार ने घटना की जांच की. तीन अज्ञात के विरुद्ध रेलवे एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु की गई है. आरपीएफ जांच अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है.
यह भी पढ़े-मथुरा में मालगाड़ी के 27 डिब्बे डिरेल, रेलवे लाइनों पर बिखरा कोयला, वंदे भारत समेत 32 ट्रेनें निरस्त, 18 डायवर्ट, देखें लिस्ट - Mathura goods train derailment