मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की एमडी और IAS ईशा दुहन के नाम से फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास किया गया है. साइबर ठग ने इस अकाउंट के जरिए विभागीय अफसरों से लगातार चैट भी की. मामले की जानकारी बाद में हुई, जिसके बाद विभाग की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, पीवीवीएनएल के अफसरों में बातचीत के दौरान इस फेक अकाउंट का खुलासा हुआ. फेक आईडी में एमडी ईशा दुहन का नाम और फोटो लगाई गई थी. जब विभागीय अधिकारियों को शक हुआ तो इसकी चर्चा फैल गई. अधिकारियों ने एमडी ईशा दुहन को भी इसकी जानकारी दी. पता यह भी चला कि इस फेक अकाउंट के जरिए ही विभागीय अफसरों के चैट भी की गई. इस मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस अवगत कराया गया, जिसके बाद विभाग की तरफ से ही साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
थाना सिविल लाइंस पुलिस ने साइबर क्राइम पुलिस को इसकी जांच सौंप दी है. सीओ अभिषेक कुमार का कहना है कि जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. इधर फेक अकाउंट बना लोगों के साथ ठगी के प्रयास का यह मामला चर्चा में है. समय रहते इस फेक अकाउंट के बारे में जानकारी हो गई, नहीं तो कई लोगों को साइबर ठग अपना शिकार बना लेते. बता दें कि पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के नाम से अकाउंट बनाकर ठगी करने के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.