लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ में रेल प्रशासन की ओर से खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी के तहत महाकुंभ के दौरान तैनात रेल कर्मियों की जैकेट पर पीछे क्यूआर कोड प्रिंट रहेगा. इसे स्कैन करते ही यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा. इसके माध्यम से यात्री अपने टिकट बना सकेंगे.
महाकुंभ के दौरान रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. इन ट्रेनों के कोच पर महाकुंभ की भव्यता नजर आएगी. इसके लिए प्रयागराज जाने वाली लखनऊ मंडल की ट्रेनों के कोच पर विनाइल रैपिंग की जाएगी. इसमें महाकुंभ से जुड़े चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे. रेल प्रशासन की तरफ से इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. कई ट्रेनों के कोच पर कुंभ स्पेशल लोगो और अन्य चित्र प्रदर्शित किए गए हैं. प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहने रहेंगे.
उनकी जैकेट के पीछे एक क्यूआर कोड अंकित रहेगा, जिसे स्कैन करने पर क्यूआर करने पर एक लिंक मिलेगा, जो सीधे यूटीएस (अनरिजर्ल्ड टिकटिंग सिस्टम) एप पर ले जाएगा. इससे यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी फायदा उठा सकेंगे. इस ऐप के माध्यम से यात्री बिना कतार में लगे अपने अनरिजर्व्ड टिकट बुक कर सकेंगे. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी.
इन शहरों के श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रंग की टिकट:प्रयाग जंक्शन पर वाराणसी और जौनपुर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीले रंग की टिकट होगी. ये श्रद्धालु गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे और पीले रंग के आश्रय नंबर दो में जाएंगे. लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए हरे रंग की टिकट रहेगी. ये यात्री गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे और हरे रंग के आश्रय नंबर तीन में जाएंगे. अयोध्या की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए नीले रंग की टिकट रहेगी. ये यात्री गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे और नीले रंग के आश्रय नंबर चार में जाएंगे.