Special Train:गर्मियों की छुट्टियां इस माह के बाद शुरू होने ही वाली हैं. ऐसे में रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन वैसे तो प्रयागराज क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की जा रही है लेकिन इसका लाभ मध्यप्रदेश के कई शहरों के लोगों के लिए मिलेगा. कई स्टेशनों पर इसका हाल्ट होगा. समर वेकेशन में यात्री इस ट्रेन का लाभ ले सकते हैं. यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल से शुरू हो रही है.
सूबेदारगंज-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल 2024 से 30 मई 2024 तक चलेगी. इसे दौरान ट्रेन 09-09 ट्रिप पूरा करेगी. इस ट्रेन का भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट होगा.
हर गुरुवार को सूबेदारगंज से चलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. हर गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी. गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से 15.50 बजे से प्रस्थान कर 22.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुंचेगी.यहां से 22.15 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुंचेगी. 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर 02.10 बजे भोपाल पहुंचेगी. 02.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 04.00 बजे सुबह इटारसी पहुंचेगी. 04.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 20.00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी.
हर शनिवार को सिकंदराबाद से चलेगी ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06 अप्रैल 2024 से 01 जून 2024 तक (9 ट्रिप) हर शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से चलेगी. शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 04.30 बजे प्रस्थान कर 19.45 बजे इटारसी पहुंचेगी. 19.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 21.30 बजे भोपाल पहुंचेगी. 21.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 00.20 बजे बीना पहुंचेगी. 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर 03.15 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुंचेगी. 03.20 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर 10.00 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी.