बेतिया: बिहार के बेतिया में रेल पाठशाला चलती है. इस पाठशाला को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वैसे बच्चों को शिक्षा देना है, जो अनाथ या गरीब होने की वजह से स्टेशनों या फिर सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. ये बच्चे स्कूल नहीं जाते और किसी तरह अपना-जीवन यापन करते हैं. ऐसे में बेतिया रेल पुलिस की तरफ से कुछ महीने पहले ये अनोखी पहल की गई है.
रेल पुलिस की रेल पाठशाला: दरअसल बेतिया रेल पुलिस ने जिस रेल पाठशाला की शुरुआत की है, उसमें दर्जनों बच्चे पढ़ने आते हैं. इसमें खास तौर पर वैसे बच्चे पढ़ते हैं, जो रेलवे स्टेशनों या फिर सड़कों पर भटकते हैं. इनमें से कुछ बच्चे सही शिक्षा नहीं मिलने की वजह से चोरी-चकारी जैसे गलत रास्तों पर भी चले जाते हैं. इसी को लेकर रेल पुलिस द्वारा बच्चों को सही-गलत का फर्क बताने के साथ शिक्षा से जोड़ा जा रहा है.
रेल पाठशाला में रोजाना चलती है बच्चों की क्लास: बता दें कि इस रेल पाठशाला की शुरुआत रेल एसपी कुमार आशीष के साथ रेल डीएसपी उमेश कुमार के द्वारा की गई थी. इस रेल पाठशाला में शिक्षक के तौर पर रेल सिपाही अंकिता कुमारी के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. रेल पाठशाला में गरीब, अनाथ या जो आसपास के बच्चे हैं, जो स्कूल में जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं, उन्हें शिक्षित किया जा रहा है.