छपरा:काफी समय से राजधानी पटना के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग आखिरकार बुधवार को पूरी हो गई. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र स्टेशन से लेकर छपरा जंक्शन के लिए एक अस्थायी मेमू ट्रेन चलाई गई है, जो त्योहारों को देखते हुए केवल 84 फेरों के लिए 31 दिसंबर तक ही चलाई जाएगी. ट्रेन चलने से लोग काफी उत्साहित हैं. उनको उम्मीद है कि जल्द ही स्थायी तौर पर पाटलिपुत्र छपरा मेमू ट्रेन की शुरुआत भी होगी.
छपरा के लिए पहली मेमू ट्रेन: पाटलिपुत्र छपरा मेमू ट्रेन में यात्रियों की भीड़ नजर आई. रेल यात्रियों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है. लोगों ने मांग की है कि इस ट्रेन स्थायी तौर पर चलाई जाए ताकि राजधानी पटना से आना-जाना आसान हो. हालांकि अभी यह ट्रेन त्यौहार के लिए अस्थाई रूप से चलाई गई है.
टाइमिंग को लेकर लोगों की शिकायत: ट्रेन के समय सारणी को लेकर लोगों में थोड़ी नाराजगी भी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह ट्रेन उल्टे समय पर चलाई जा रही है. जिस समय इस ट्रेन को छपरा से चलना चाहिए था, उस समय यह ट्रेन पाटलिपुत्र से चल रही है. इनकी मांग है कि छपरा से सुबह 6:00 या 6:30 बजे एक ट्रेन राजधानी पटना के लिए चलाई जाती तो बहुत ही अच्छा रहता.