उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आनन्द विहार से लखनऊ के बीच ये दो ट्रेनें इस दिन नहीं चलेंगीं, ये है वजह - railway news - RAILWAY NEWS

लखनऊ से आनंद विहार के बीच चलनेव वाली दो ट्रेनें दो दिन नहीं चलेगीं. इसके अलावा भी अन्य कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. चलिए जानते है इसकी वजह.

railway-news-two-trains-from-lucknow-bihar-anand vihar-route-canceled-many-trains-route-changes-inquire-on-railway-helpline-number
आनन्द विहार से लखनऊ के बीच दो ट्रेनें दो दिन नहीं चलेंगीं. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 10:57 AM IST

लखनऊ: लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पिट लाइन नंबर तीन पर इंजीनियरिंग कार्य कराया जाएगा. इस वजह से तीन जोड़ी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यातायात और पावर ब्लॉक दिया जाएगा. इस दौरान सात से नौ अगस्त के बीच दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि दो जोड़ी ट्रेनें कम दूरी तक संचालित कराई जाएंगी. यात्री रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर ट्रेनों की जानकारी लेकर सफर करें.


गोमतीनगर से चलेगी लखनऊ-पाटलिपुत्र
लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से नौ अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन से 05.37 बजे चलाई जाएगी. ऐशबाग से आठ अगस्त को चलने वाली ट्रेन 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन से शाम 05.02 बजे चलाई जाएगी.


ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

  • लखनऊ जंक्शन से आठ व नौ अगस्त को चलने वाली ट्रेन 12583 लखनऊ जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से आठ व नौ अगस्त को चलने वाली ट्रेन नंबर 12584 आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.



    कम दूरी तक चलेंगी यह ट्रेनें
  • पाटलिपुत्र से सात अगस्त को चलने वाली ट्रेन नंबर 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन दोपहर 1.50 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी.
  • गोरखपुर से आठ अगस्त को चलने वाली ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन पर सुबह 9.47 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी.

ये भी पढ़ेंः इनकम टैक्स भरते हैं तो मुफ्त का राशन लेना बंद करिए वरना....जानिए कौन है सही पात्र?

ये भी पढ़ेंः यूपी रोडवेज का नया एप; ट्रेन की तरह, बसों की भी घर बैठे मिलेगी लोकेशन, ड्राइवर-कंडक्टरों को भी होगी सहूलियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details