झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर मची अफरा-तफरी, सच्चाई पता चलने के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस

धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन पर अचानक ट्रेन हादसे की सूचना के बाद थोड़ी देर लिए अफरा-तफरी मच गई.

Railway Mock Drill
मॉकड्रिल में शामिल एनडीआरएफ और रेल विभाग की टीम. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 3:59 PM IST

धनबादः नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो)पर गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन पर अनाउंसमेंट हुआ कि रांची-दुमका एक्सप्रेस का एक बोगी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही यात्रियों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. एंबुलेंस का सायरन बजने के बाद कई यात्री चिंतित दिखे, लेकिन बाद में मामला कुछ और ही निकला.

दरअसल, स्टेशन पर कोई कोई रेल हादसा नहीं हुआ था, बल्कि रेल प्रशासन के द्वारा एक मॉकड्रिल की गई थी. हादसे के वक्त अपनी तैयारियों को मॉकड्रिल के माध्यम से रेलवे की ओर से परखा गया.

स्टेशन पर रेल हादसे का अनाउंसमेंट होते ही रेलवे कंट्रोल में उपस्थित कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद धनबाद से अधिकारी और कर्मी गोमो स्टेशन पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए. मॉकड्रिल के दौरान ट्रेन की बोगी में 40 यात्री सवार थे. जिसमें 15 यात्री घायल थे. घायल यात्रियों में चार की हालत गंभीर थी. जबकि सात यात्रियों को आंशिक चोट आई थी. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में चीख-पुकार मच गई.

जानकारी देते धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घटना के बाद रेलकर्मियों ने उक्त बोगी को काटकर स्ट्रेक्टर की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद एनडीआरएफ, आरपीएफ, हरिहरपुर पुलिस भी त्वरित कार्रवाई में जुट गई. साथ ही धनबाद मंडल रेल प्रबंधक, आरपीएफ कमांडेंट समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

मौके पर मौजूद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि आपदा के समय हमारी कई टीमें काम करती हैं. मॉकड्रिल के माध्यम से यह जानकारी लेने की कोशिश की गई कि एनडीआरएफ के साथ-साथ अन्य जो टीम हैं वह आपदा में किस तरह से तत्पर रहती है. इस मॉकड्रिल में स्थानीय प्रशासन और आम जनता की भूमिका सराहनीय रही.

ये भी पढ़ें-

रेल हादसों से निपटने के लिए कितनी तैयार है रांची, रेलवे और एनडीआरएफ का मॉक ड्रिल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट बदले - Howrah Mumbai train accident

'गंगा दामोदर एक्सप्रेस' में महिला यात्री से छेड़खानी मामले में टीटीई का आंदोलन, बोले- रिहाई नहीं होने पर करेंगे कार्य बहिष्कार - TTE PROTEST

ABOUT THE AUTHOR

...view details