नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. इसमें 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का बजट रेलवे को मिला है. इसमें दिल्ली को करीब 2577 करोड़ रुपए मिलेंगे. इससे दिल्ली में रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के कार्य के साथ अन्य विकास कार्यों में तेजी आएगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट पेश होने के बाद कहा कि सेफ्टी पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा, जिसमें सिग्नल, कवच लगाने के साथ फ्लाईओवर बनाने के काम किए जाएंगे. जहां पर सिंगल रेल लाइन है. वहां पर रेल लाइन को डबल करने का काम किया जा रहा है. इस काम में तेजी लाई जाएगी. जनरल कोच की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में जनरल कोच व एसी कोच बनाने में तेजी लाई जाएगी. इसके साथ ही खाली पदों पर भर्ती को लेकर भी काम किया जाएगा. नए प्रोजेक्ट पर फोकस किया जाएगा.
इन प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तारःरेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कुल रेल बजट में से करीब 2577 करोड़ रुपए दिल्ली को मिलेंगे. दिल्ली में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम किया जाना है. इसके साथ ही आजादपुर सब्जी मंडी, बिजवासन, तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम किया जाना है. बजट मिलने से इन रेलवे स्टेशनों के विकास कार्य में तेजी आएगी.
इसके साथ ही आनंद विहार में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए यार्ड बनाया जाएगा. दिल्ली डिवीजन में कई जगह फ्लाईओवर भी बनाए जाने हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इस बजट से इन प्रोजेक्ट के साथ यात्रियों की सुविधाओं के लिए अन्य काम किए जाएंगे.
बैटरी सस्ती होने से ई-वाहनों को मिलेगा बढ़ावाःदिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या है. इस समस्या से निजात के लिए सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. बजट में लिथियम आयन बैटरी बनाने में प्रयोग होने वाले खनिज कोबाल्ट और लिथियम से पूरी तरह से सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) हटाने की घोषणा की गई है. इससे वाहनों में लगने वाली बैटरी की कीमत में कमी आएगी. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा.