पटना: पटना रेल पुलिस द्वारा नालंदा के रहने वाले नशा खुरानी गिरोह के चाचा-भतीजा गैंग का उद्भेदन किया गया है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत आज शनिवार को पटनास्टेशन पर चेकिंग हो रही थी. इसी क्रम में पटना जंक्शन के पश्चिमी छोर पर मीठापुर आरओबी के पास से चेकिंग के दौरान महेश केवट और घनश्याम केवट उर्फ सोनू नाम के संदिग्ध की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से काफी मात्रा में नींद की प्रतिबंधित दवा, 4 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, तीन पैकेट बिस्कुट बरामद किया गया.
बिस्कुट में नींद की गोली मिला देते: उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जब इनलोगों से पूछताछ की गई तो, इन्होंने बताया कि ये घूम घूमकर लोगों को चाय और क्रीम बिस्कुट में नींद की गोली मिलाकर देते थे. बेहोश होते ही यात्री के सामान को गायब कर देते थे. वहीं, दोनों रिश्ते में सगे चाचा भतीजा लगते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में इनके द्वारा नशाखुरानी जैसी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है.
यात्री का सामान लेकर फरार हो जाते: रेल एसपी पटना ने बताया कि यात्रियों से दोस्ती बनाकर क्रीम बिस्कुट और चाय में नींद की दवा गुपचुप तरीके से मिलाकर खिला पिला देते थे. इसके बाद जैसे यात्री बेहोश हो जाते थे. ये लोग कैमरे से बचते हुए उनके सामान को लेकर फरार हो जाते थे.