नई दिल्ली:त्योहारी सीजन में यदि आप ट्रेन में सफर नहीं कर पाए और ट्रेन में खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मायूस मत हो, क्योंकि आपको बिना सफर ट्रेन में खाने का फील कराएगा यह खास डिजाइन वाला रेल कोच रेस्टोरेंट. दरअसल, चाणक्यपुरी में रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है.
संचालक सचिन राणा ने कहा कि रेस्टोरेंट सप्ताह के सातों दिन सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक खुला रहेगा. इसके अंदर 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही बाहर में भी तकरीबन 15 लोगों के बैठने का इंतजाम है. रेल कोच को एक रेस्तरां के रूप में डिजाइन किया है. यह पहल युवाओं और परिवारों को आकर्षित करेगी. बाहरी और आंतरिक भाग एक ट्रेन जैसा दिखता है, जो ग्राहकों को एक यथार्थवादी अनुभव देता है. इसी तरह का कोच वाराणसी, विजाग, उदयपुर, पटना, वडोदरा, प्रयागराज, त्रिची, भुवनेश्वर आदि जैसे विभिन्न हवाई अड्डों पर संचालित है.
रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन अरुण ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश राणा द्वारा किया गया (ETV BHARAT) इस रेलवे कोच रेस्टोरेंट को इस तरह से तैयार किया गया है कि आपको पुराने समय की याद आ जाएगी. यहां शानदार डेकॉरेशन के बीच आप बेहतरीन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आपको खाने में नान के साथ कढ़ाई पनीर, चिनक के साथ क्रीमी टमाटर का स्वाद आपको खूब पसंद आएगा. इंटरनेशनल सेफ द्वारा इन व्यंजनों को बहुत अलग तरह से तैयार किया जाता है.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में खुला रेल कोच रेस्टोरेंट (ETV BHARAT) रेस्टोरेंट के परिचालन प्रबंधक प्रवेश वर्मा ने बताया कि कपासा नाम से शुरू किए गए इस रेल कोच रेस्टोरेंट में आने वाले विभिन्न तरह के वेज एवं नॉन वेज व्यंजन के साथ रेल म्यूजिक का भी आनंद ले सकेंगे. ग्रांड ओपनिंग पर सभी तरह के फूडस पर 20% का विशेष छूट रखा गया है. यहां पर इंडियन फूड, इटालियन फूड, पेस्ट्रीज एंड आइसक्रीम की वृहद रेंज उपलब्ध है. यहां पर किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी एवं एनिवर्सरी के लिए स्पेशल ऑफर भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
- Biggest Samosa of Delhi: यहां मिलता है दिल्ली का सबसे बड़ा समोसा, चार लोगों के लिए होता है काफी
- Delhi: सुल्तानपुरी में दीपक बनाने वाले कारीगरों का जोश हाई, अच्छी कमाई की उम्मीद