लखनऊ : केंद्र सरकार की ओर से आम बजट पेश होने वाला है. इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं और नई सरकार का गठन होना है. ऐसे में केंद्र सरकार के अंतरिम बजट से सरकार से जुड़े विभागों के साथ ही आम लोगों की भी खासी उम्मीदें हैं. इस सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेलवे को जितना बजट मिला, उतना पिछली किसी सरकार में नहीं मिला था. ऐसे में रेलवे की भी आस इस बजट से लगी हुई है. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को भगवान राम की नगरी अयोध्या के लिए सेमी हाईस्पीड ट्रेन संचालित करने से लेकर चारबाग, गोमतीनगर व उत्तर प्रदेश के अन्य रेलवे स्टेशनों के डेवलपमेंट को गति देने की तैयारी है. इससे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ेगी.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक फरवरी को पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट पेश किया जाना है. इस बजट में केंद्र सरकार आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से लेकर रेल, एयर व रोड ट्रांसपोर्ट को रफ्तार देने की घोषणाएं कर सकती है. उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन को भी अंतरिम बजट से उम्मीद है. हाल ही में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है. इसके बाद अयोध्या में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. ऐसे में रेलवे के उत्तर और पूर्वोत्तर मंडल की ओर से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई ट्रेनों के संचालन का प्लान है.