खगड़िया :बिहार के खगड़िया जिले में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना खगड़िया जिले के गौछारी स्टेशन और महेशखूंट के बीच हुई. इस मामले में ठेकेदार की बड़ी गलती सामने आई है.
दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत : बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह बरौनी-कटिहार रेलखंड के महेशखूंट के खटहा रेलवे ढाला के पास ट्रैक पर तीन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सामने से लोहित एक्सप्रेस आ गई. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते, सामने से आ रही लोहित एक्सप्रेस से कटकर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल है, जिसे खगड़िया के अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जाती है.
खगड़िया में रेलवे ट्रैक पर हादसा :घटना के बाद आसपास के गांव के लोग मौके पर जुट गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों मजदूर पास के ही गांव के रहनेवाले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल रेल पुलिस दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों की पहचान झंझरा निवासी मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है. इस हादसे में राशो घायल हो गए.