जगदलपुर: जगदलपुर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक राइस मिल पर छापा मारा गया. जिसमें लाखों रुपये का अवैध सरकारी चावल जब्त किया गया है. खाद्य विभाग की जांच में यह पता चला कि यह चावल ओडिशा का है. पड़ोसी राज्य ओडिशा से इस अवैध चावल को छत्तीसगढ़ में खपाने का प्रयास किया जा रहा था. बस्तर जिला प्रशासन ने पांच विभागों की ज्वाइंट टीम बनाई और रविवार की रात को इस मिल पर छापा मारा है. इस दौरान तीन ट्रक से लाखों रुपये के सरकारी चावल को जब्त किया गया.
250 क्विंटल से ज्यादा सरकारी चावल जब्त: जब्त चावल की मात्रा 250 क्विंटल से ज्यादा बताई जा रही है. जो चावल खाद्य विभाग ने सीज किया है उसमें से एक ट्रक चावल को मिल संचालक बेचने की तैयारी में था. बस्तर के कलेक्टर एस हरीश ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से धान और चावल की तस्करी होती है. बस्तर जिले की टीम पूरी तरह एक्टिव है. किसी भी प्रकार से चावल और धा की तस्करी न हो इसको लेकर हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.