यमुनानगर: ईस्ट भाटिया नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरके मलिक नाम के क्लीनिक पर छापा मारा. आरके मलिक पर आरोप है कि वो बेटा पैदा होने की दवाई देते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा और कुछ देर बाद ही सच्चाई सामने आ गई. टीम को मौके से कुछ नशीली और एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है.
यमुनानगर में क्लीनिक पर छापा: यमुनानगर के ईस्ट भाटिया नगर में दुर्गा मंदिर के पीछे संचालित आरके मलिक क्लीनिक के डॉक्टर आरके मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिकायत थी कि इस क्लीनिक पर डॉक्टर लड़का पैदा होने की दवा देता है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाल बिछाकर इस क्लीनिक की सच्चाई का जिले के लोगों के सामने पर्दाफाश कर दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक डिकॉय तैयार किया.
क्लीनिक से एक्सपायरी दवाई बरामद: जब महिला डॉक्टर के पास बेटा होने की दवाई लेने पहुंची, तो डॉक्टर ने उसे तीन दिन बाद की तारीख दी. इस पर वो फिर से क्लीनिक पर पहुंची, तो उसे दवा दे दी गई. डिकॉय का इशारा पाते ही टीम ने क्लीनिक पर छापा मार दिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिकॉय को दिए गए नंबरों के दो नोट डॉक्टर के पास से बरामद किए गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के दौरान क्लीनिक से नशीली दवाइयां भी बरामद हुई हैं. कुछ दवाइयां ऐसी भी बरामद की गई हैं, जो एक्सपायर हो चुकी हैं. फिर भी क्लीनिक पर रखी हुई थी. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- यूपी के मेरठ में रेड से उड़ गए फरीदाबाद पुलिस के होश, अवैध हथियार फैक्ट्री का हुआ खुलासा - Arms Factory Busted in Meerut
ये भी पढ़ें- भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, आरा मशीनों पर हरी लकड़ी सप्लाई करने वाले 12 वाहन जब्त - CM flying team raid