झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार जेल में डीसी-एसपी के नेतृत्व में छापामारी, आठ टीम ने की हर सेल की सघन जांच - Raid in Latehar Jail - RAID IN LATEHAR JAIL

Raid in Jail in Latehar. लातेहार जेल में डीसी गरिमा सिंह और एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में छापामारी की गई. कुल आठ टीम बनाकर जेल में सर्च अभियान चलाई गई. डीसी और एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से छापामारी की जा रही है.

Raid in Jail in Latehar
Raid in Jail in Latehar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 10:09 PM IST

छापेमारी के दौरान जानकारी देते डीसी-एसपी

लातेहार: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है. सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो इसे लेकर लातेहार जेल में भी सोमवार को छापामारी की गई. शाम 5:00 के करीब डीसी और सपा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी अचानक जेल पहुंचे और अलग-अलग सेल में जाकर छापामारी शुरू की.

जेल में छापामारी के लिए कुल आठ टीम का गठन किया गया था. जेल में भी आठ सेल है. सभी सेल में अलग-अलग टीम ने जाकर छापामारी की. इस संबंध में डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के अलावे विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जेल में छापामारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है. वहीं एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जेल में छापामारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.

लातेहार जेल में बंद है कई विचाराधीन नक्सली

ज्ञात हो कि लातेहार जेल में कई विचाराधीन खूंखार नक्सली भी बंद हैं. राज्य के दूसरे हिस्सों से अक्सर यह सूचना मिलती है कि अपराधियों के द्वारा जेल से ही लोगों को धमकी दी जाती है या आपराधिक घटनाओं की प्लानिंग की जाती है. लातेहार में ऐसी किसी भी संभावना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए लातेहार पुलिस के द्वारा लातेहार जेल में समय-समय पर छापामारी भी की जाती है. इस बार डीसी और एसपी दोनों के नेतृत्व में सघन छापामारी अभियान चलाई गई. जेल में छापामारी के दौरान अपर समाहर्ता राम रविदास समेत जिले के कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details