पटना: मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद के अंदर अपने भाषण में समस्त हिन्दू समाज को हिंसक कहा है. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है. समय-समय पर उन्हें जवाब भी दे रही है.
"राहुल गांधी ने पूरे हिन्दू समाज को लेकर जो बात कही है वो बेहद शर्मनाक है. विपक्षी दल के नेता लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. साथ ही लगातार हिन्दू विरोधी बयान दे रहे है, जो की कहीं से भी उचित नहीं है. उन्हें सामने आकर माफी मांगनी चाहिए." - मंगल पांडे, मंत्री, बिहार सरकार
हिन्दू भावनाओं को चोट पहुंचाया:मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान से देश के करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के शब्दों उनके हिन्दू विरोधी चरित्र को दर्शाते है. कांग्रेस शुरु से ही हिंदू विरोधी रही है. वहीं, कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस जिन्ना के हिन्दू विरोधी विचार से प्रेरित है और ग्रसित है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राजदूत से वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था.