हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के बाद आज हिमाचल में होंगे राहुल गांधी भरेंगे चुनावी हुंकार, नाहन में करेंगे जनसभा को संबोधित - Rahul Gandhi Rally - RAHUL GANDHI RALLY

Rahul Gandhi Rally in Nahan Sirmaur: सिरमौर जिले के नाहन में जहां 24 मई को पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया था. वहीं, आज नाहन के चंबा मैदान में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट मांगेंगे.

Rahul Gandhi Rally in Nahan Sirmaur
नाहन में राहुल गांधी की रैली (Social Media fb)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 9:46 AM IST

Updated : May 26, 2024, 10:45 PM IST

नाहन: सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन के चंबा मैदान में आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर कांग्रेस की तरफ से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. चुनावी रैली में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार सहित शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पदाधिकारी, विधायक और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

क्यों महत्वपूर्ण है नाहन की रैली

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाहन में चुनावी रैली के ठीक एक दिन बाद राहुल गांधी की रैली शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए काफी अहम मानी जा रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो कांग्रेस इस मर्तबा जिला सिरमौर से विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी है, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप सिरमौर से ही संबंध रखते हैं. इस सीट को जीतना सरकार के लिए इसलिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना है, क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र से सरकार में पांच मंत्री, एक विधानसभा उपाध्यक्ष, तीन सीपीएस, निगम और बोर्डों के छह अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा पांच निदेशक आसीन हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत या हार सरकार में विभिन्न पदों पर बैठे इन पदाधिकारियों का भविष्य भी तय करेगी.

जहां तक सिरमौर की बात है तो जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं और दो भाजपा के. वहीं, यदि शिमला संसदीय क्षेत्र की बात करें तो कुल 17 विधायकों में से 13 कांग्रेस के हैं. सिरमौर के पच्छाद से गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस वापसी के बाद कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस भारी लीड का दावा कर रही है. वहीं, श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक भी अपना खूब दमखम दिखा रहे हैं. इसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा नेता बलबीर चौहान कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तानपुरी के ससुर हैं.

इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खासमखास नाहन के विधायक अजय सोलंकी दिनरात कार्यकर्ताओं के बीच बैठकें कर कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी क्षेत्र में लगातार दौरों के साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. कुल मिलाकर राहुल गांधी चुनावी माहौल को कितना विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में कर पाएंगे, ये तो चुनावी नतीजे ही बता पाएंगे.

ये भी पढ़ें:शिमला के 'रण' में कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानें हिमाचल की सेब बेल्ट का चुनावी समीकरण

ये भी पढे़ं: मोदी के सियासी हमलों का जवाब देने आज हिमाचल आएंगे राहुल, एक ही दिन में करेंगे दो रैलियां

ये भी पढे़ं: विनोद सुल्तानपुरी के हलफनामे पर भाजपा ने उठाए सवाल, 'प्रत्याशी ने छुपाया अधिक, दिखाया कम'

Last Updated : May 26, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details