मुरैना। मोदी सरकार की एक ही नीति है, अपने सांसदों को पंगु बनाना, उनका काम सिर्फ पार्लियामेंट में आकर वोट करना होता है. विकास व जनता के दर्द से उनका कोई लेना-देना नहीं रहता है. यह बात कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने शनिवार को मुरैना में कही. वे राहुल गांधी की भरत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मुरैना आये हुए हैं.
भाजपा सरकार ने सांसदों को पंगु बनाने का काम किया है
न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मुरैना आये दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने मोदी सरकार पर जमकर हमले किये. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांसदों को पंगु बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "दिल्ली के सभी बीजेपी सांसदों का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए. इन्होंने कितनी बार विकास की बात की तथा जनता के दर्द को समझकर पार्लियामेंट में आवाज उठाई. बीजेपी सांसदों का सिर्फ एक ही काम है, पार्लियामेंट में आकर वोट करना." उन्होंने चुनाव की बात करते हुए कहा कि, "मोदी को लगता है कि, देश में केवल वे ही एक नेता हैं बांकी 140 करोड़ की जनता तो सिर्फ वोटर है, जो उनके लिए ही बनी है. 400 पार की बात वह करता है, जिसका कॉन्फिडेंस गिरा हो. जिनको लगता है कि, आने वाले चुनाव में हम हराने वाले हैं. जिनका कॉन्फिडेंस मजबूत होता है, वे इस तरह की बात नहीं करते है."
ये भी पढ़ें: |