जयपुर :लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने दो दिन के जयपुर दौरे के बाद शुक्रवार शाम को दिल्ली रवाना हो गए. वे जयपुर हवाई अड्डे से चार्टर प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी गुरुवार शाम को जयपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने होटल रामबाग पैलेस में एक शादी में शिरकत की. उसके बाद शुक्रवार शाम को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान जयपुर हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, मुख्य सचेतक रफीक खान, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विदा करने पहुंचे.
प्रियंका भी पहुंची परिवार के साथ : दरअसल, कोलकाता के एक चाय व्यापारी अमित गोयल के बेटे यशार्थ गोयल की शादी का कार्यक्रम होटल रामबाग पैलेस में था. राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रेहान के साथ शादी में शरीक हुईं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल यादव के साथ शादी में पहुंचे थे.