लखनऊ: कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी जीत से उत्साहित है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 11 जून से 15 जून के बीच धन्यवाद यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत 11 जून को रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जनता को धन्यवाद देकर करेंगे.
इसलिए रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस की तरफ से एक यात्रा का आयोजन 11 जून को किया जा रहा है. जिसमें राहुल गांधी के साथ अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा शामिल होंगे. रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस को मिले अपार बहुमत और समर्थन के लिए राहुल गांधी यहां की जनता को धन्यवाद देंगे.
इसके बाद कांग्रेस के सभी जिलों के पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों को कांग्रेस की नीति और उसके न्याय के वचन के प्रति समर्थन देने के प्रति उनका आभार व्यक्त करेंगे. कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने 9 जून को प्रदेश कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की थी.
विधानसभा वार कांग्रेस निकलेगी यात्रा:कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने बताया कि इस धन्यवाद यात्रा के दौरान प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पदाधिकारी यात्रा निकालेंगे. जिसमें वह संविधान की रक्षा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति जो लोगों में विश्वास पैदा हुआ है, उसके लिए धन्यवाद देंगे.