रायबरेली: लंबे सस्पेंस के बाद आखिरकार शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. अभी तक राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा रही थी. एक दिन पहले अमेठी पहुंचे गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने नामांकन पत्र भी लिया था. साथ ही राहुल या प्रियंका के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया था. हालांकि अमेठी से अब केएल शर्मा खुद कांग्रेस प्रत्याशी हो गए हैं और उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. वहीं रायबरेली से राहुल गांधी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. इस दौरा विरोधी दल के कार्यकर्ताओं ने वापस जाओ के नारे लगाए.
रायबरेली में शुक्रवार का दिन काफी गहमागहमी भरा था. कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की तो राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई. लिस्ट में राहुल गांधी को रायबरेली से प्रत्याशी घोषित किया गया था. चूंकि रायबरेली से नामांकन का आज आखिरी दिन था तो तय हो गया कि कुछ ही देर में राहुल गांधी पहुंचेंगे.
इसके बाद जब राहुल नामांकन पत्र दाखिल करने आए तो उनके साथ मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, बहनोई राबर्ट वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य कांग्रेसी नेत मौजूद रहे. राहुल ने सबसे पहले केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर पूजन अर्चन किया. इसके बाद राहुल का काफिला केंद्रीय कार्यालय के निकट मोहन सिंह नेत्र चिकित्सालय से चलकर हाथी पार्क, एसजेएस पब्लिक स्कूल, जेजे प्लाजा, डिग्री कॉलेज चौराहे होते हुए नामांकन स्थल पहुंचा. इस दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. राहुल गांधी के नामांकन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए क्योंकि रायबरेली में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को सीट दी थी.