नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है. देश और लोकतंत्र के हिट में कोई अच्छा निष्कर्ष जरूर निकलेगा.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि बहुत ही अच्छे वातावरण में गठबंधन को लेकर चर्चा हो रही है. दोनों ही दलों का ये प्रयास है कि राजनीतिक दल और प्रत्याशियों की जो तमाम महत्वाकांक्षाएं होती है, उन महत्वाकांक्षाओं को किनारे रखकर मजबूती से एकजुट होकर हरियाणा के हित में और हरियाणा के लोगों की मांग के अनुसार मिलकर चुनाव लड़ा जाए.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि इसको लेकर बंद कमरे में बैठक होगी और निर्णय किया जाएगा. इसके बाद ही सीटों के बंटवारों पर कुछ बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन करने के लिए आरजू भी है हसरत भी है और उम्मीद भी है. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है इससे पहले फैसला लिया जाएगा. यदि मन नहीं मिला तो छोड़ देंगे. उम्मीद है जल्द ही निष्कर्ष निकल जाएगा.
पिछले चुनाव में AAP ने जजपा से मिलाया था हाथःहरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (जजपा) का गठबंधन हुआ था. दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इससे जजपा को फायदा हुआ था. चुनाव के बाद जजपा ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और दुष्यंत चौटाला बीजेपी की अगुवाई में बनी सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए थे.
ये भी पढ़ें: