रायबरेली : आश्रम पद्धति विद्यालय के हॉस्टल में एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि छात्र इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था और शायद उसकी परीक्षाएं खराब हो गई थीं. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सलोन कोतवाली क्षेत्र में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय के हॉस्टल में रहकर गुड़गां हसनपुर निवासी विकास सरोज इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था. उसने शुक्रवार को संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. ग्राम प्रधान मोहम्मदाबाद अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें लेखपाल से गांव में आत्महत्या की सूचना मिली थी. जानकारी करने पर पता चला कि आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्र विकास सरोज ने सुसाइड किया है. छात्र गुड़गां हसनपुर का रहने वाला था. यहां 12वीं की कक्षा में पढ़ाई करता था.